शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 42 आवश्यक दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है। इनमें जहां 33 दवाओं की खुदरा कीमतेंं तय की गई है, वहीं नौ अनुसूचित फार्मूलेशन की अधिकतम कीमतें संसोधित की है। जिन दवाओं की कीमत में संशोधन किया गया है, उनमें रुमेटोयड आर्थराइटिस, एलर्जी, हृदय रोग, अल्सर, बुखार, कैंसर, हाई बीपी व एंटीबायोटिक दवाओं सहित बैक्टीरियल इन्फेक्शन तथा एचआई वी एड्स के उपचार की दवाएं व इंजेक्शन शामिल है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। दवा नियामक ने कीमतों में यह संशोधन औषधि कीमत नियंत्रण आदेश-2013 के तहत किया है। एनपीपीए द्वारा उपनिदेशक महावीर सैणी के हवाले से जारी अधिसूचना में 33 दवाओं की खुदरा कीमत तय की गई है, जबकि नौ अनुसूचित फार्मूलेशन की अधिकतम कीमतों में संशोधन किया है।एनपीपीए ने जिन दवाओं की कीमत में संशोधन किया है इनमें मेटोप्रोलोल सक्सिनेट एक्सटेंडेड रिलीज, सिल्निडिपाइन और टेल्मिसर्टन प्रति टैबलेट की कीमत 10.04 रुपए, टेल्मिसर्टन और बिसोप्रोलोल फ्यूमरेट टैबलेट की कीमत 9.62 रुपए, कोलेकैल्सिफेरॉल ;विटामिन डी3 ओरल सोलयूशन की कीमत प्रति एमएल 12.27 रुपए, रबेप्राजोल सोडियम और डोमपरिडोन एसआर प्रति कैप्सूल 11.52 रुपए, सीताग्लिप्टिन फॉस्फेट, मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड और ग्लिमेपिराइड टैबलेट की कीमत 14.60 रुपए तय की है । इसके अलावा इंसुलिन ग्लार्गिन 100 एमएल और लिक्सिसेनाटाइड 50 एमसीजीध्मिली की कीमत 587.30 रुपए होगी। जबकि एटाजानवीर रिटोनावीर और एमट्रिसिटाबाइन टेनोफोविर अलाफेनमाइड टैबलेट के कॉम्बिकिट की कीमत 112.60 रुपए तय की गई है । राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि दवा बनाने वाली कंपनियां सरकार की ओर से तय की गई इसी कीमत पर अपनी दवाओं को बेचेंगी। हालांकि, इन सभी दवाओं के ये दाम बिना जीएसटी दरों के है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14