शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा स्कूलों में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि छात्रों को उसका पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक नौ स्पोट्र्स होस्टल हैं, जिनकी संख्या को बढ़ाने के भी प्रयास किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत रावीं में नवयुवक मंडल ढाड़ी के माध्यम से आयोजित द्वितीय स्वर्गीय परमानंद पनाटू मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियां युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।रोहित ठाकुर ने कहा कि भारी आपदा से प्रदेश को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है तथा क्षेत्र में सडक़ों के अधिक जाल के कारण अकेले जुब्बल कोटखाई में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 123 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इन सडक़ों के सुधारीकरण के लिए प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता और अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय के चलते सेब सीजन में लगभग दो करोड़ पेटियों का सफल परिवहन सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां प्राप्त मांगों पर उचित कार्रवाई कर चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ढाड़ी के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है तथा अतिरिक्त आवश्यकता पडऩे पर उसे भी पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने नवयुवक मंडल को खेल आयोजन के लिए 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, जिला परिषद सदस्य कौशल मूंगटा, स्थानीय पंचायत प्रधान सुधीरा पनाटू, बीसीसी उपाध्यक्ष यशवंत जस्टा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झोटा, उपमंडलाधिकारी (ना) राजीव सांख्यान, नवयुवक मंडल अध्यक्ष पुनीत पनाटू, सचिव मोहित सहित अन्य उपस्थित रहे।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14