नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के लोगों के आराध्य देव भुरेश्वर महादेव मंदिर कवागधार में दो दिवसीय मेले का आयोजन 22 व 23 नवंबर को किया जाएगा। श्री भूरेश्वर महादेव मंदिर कमेटी अध्यक्ष मदन मोहन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले का शुभारंभ 22 नवंबर को उद्योगपति एवं समाजसेवी विनोज शर्मा करेंगे।जबकि 23 नवंबर को मेले का समापन डीसी सिरमौर सुमित खिमटा द्वारा किया जाएगा। मदन मोहन अत्री ने बताया कि मेले के दोनों दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जो कि सुबह 10 से 5 बजे तक चलेगा। मेले के दोनों दिन कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होगी।मेले की विशेष पहचान विशाल दंगल भी आयोजित होगा। साथ ही दोनों दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा देव परंपरा के अनुसार श्रद्धापूर्वक देव कार्य भी किए जाएंगे। 23 नवंबर शाम को खेलकूद प्रतियोगिता तथा दंगल के विजेताओं को डीसी सिरमौर द्वारा पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6