पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-
पांवटा साहिब के रामपुर घाट में रहने वाली एक प्रवासी युवती अंशु ने फांसी का फंदा लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अंशु रामपुर घाट में स्थित एक निजी कंपनी में पिछले एक महीने से काम कर रही थी। वह मानसिक तौर पर परेशान थी और लंबे समय से मिर्गी के दौरे पड़ने लग गए थे जिसके चलते वह डिप्रेशन में रहती थी।
परिजनों से पूछताछ कर पता चला है कि अंशु ने यह खौफनाक कदम उस समय उठाया जब समय करीब 3 बजे वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ पड़ोस में धूप सेकने गए हुए थे। तभी अचानक अंशु बोली की वह घर में जाकर सोना चाहती है और यह बोलकर वह अपने कमरे में चली आई। जैसे ही थोड़ी देर बाद उसकी मां और छोटी बहन कमरे में गई और दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जिस पर शक होने के कारण उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो उनकी बेटी ने फांसी का फंदा लगाया हुआ था।
तभी लड़की की मां ने पड़ोस से लोगों को इकट्ठा किया और किसी तरह दरवाजा खोला और तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना में दी। जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने तुरंत पहुंचकर अंशु के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले आए। जहां पर पहुंचने तक अंशु ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने किसी भी प्रकार का संदेह जाहिर नहीं किया है। हादसे में मृतक की पहचान 19 वर्षीय अंशु पुत्री रामअचल निवासी पोस्ट ऑफिस बरवा तहसील अंबेडकर नगर फैजाबाद यूपी के तौर पर हुई है