नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर में उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुरघाट क्षेत्र में युवक की हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 17 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। हत्याकांड मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। मृतक की पहचान औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत राकेश कुमार के रूप में हुई है।आरोपियों की पहचान महेंद्र सिंह उर्फ गल्लू सैनी (28) पुत्र सोहन लाल निवासी बरोटीवाला पोओ शिवपुर पांवटा साहिब, सर्वजीत सिंह उर्फ सम्पी(23) पुत्र सलिंद्र सिंह निवासी पट्टी नत्था सिंह पोओ शिवपुर तहसील पांवटा साहिब और फरमान (21) पुत्र शकील निवासी कुंजा मतरालियों पांवटा साहिब के रूप में हुई है।बता दें कि पांवटा साहिब के रामपुरघाट क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इस दौरान राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे उपचार के लिए मुलाणा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीनों को अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजा था। तीनों आरोपियों को फिर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें फिर 17 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुरुवाला पुलिस इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7