नाहन, ( हिमाचल वार्ता न्यूज) अखिल भारतीय 70वें सहकारी सप्ताह के अवसर पर आज शुक्रवार को जिला स्तरीय सहकारी दिवस का आयोजन हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक सिरमौर के मुख्यालय परिसर नाहन में आयोजित किया गया।
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सिरमौर के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दि बर्मा ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित बर्मा पापड़ी के स्कूल के बच्चों ने सहकारी गान से की, तत्पश्चात स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष नाटक प्रस्तुत किया गया।
सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं नाहन भास्कर कालिया ने इस अवसर पर सहकारी बंधुओं को संबोधित करते हुए सहकार से समृद्धि कार्यक्रम पर जोर दिया।
जिला अंकेक्षण अधिकारी राखी कुमारी व जिला निरीक्षक सहकारी सभाएं दिनेश कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में जिला में सहकारिता के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी सभाओं को द्वारा अपाने उत्पादित कृषि उत्पादों की प्रर्शनी भी लगाई गई।
समारोह में जिला सिरमौर की विभिन्न सहकारी सभाओं के कर्मचारियों व प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों ने शिरकत की। जिला सिरमौर सहकारी सभाएं नाहन से सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आए विभागाध्यक्ष व कर्मचारियों ने भी शिरकत की।
जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, को-आपरेटिव बैंक के डिविजनल मैनेजेर प्रिय दर्शन पांडे, नाबार्ड के डीडीएम विक्रम सिंह, पार्षद श्रुति चौहान, पार्षद वीरेन्द्र पासी व अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3