नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- ज़िला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कालाअंब में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र चौधरी समाजसेवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुभाष चौधरी द्वारा सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स को शिविर अटेंड करने पर हार्दिक बधाई दी।उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर के माध्यम से हम सब में सामाजिक एकता, स्वछता, आपस में मिलजुल व साथ काम करने की भावना पैदा होती है। इस कैंप के उपरांत सभी बच्चों में यह भावना अपेक्षित की जाती है। उन्होंने स्कूल के लिए एक वाटर कूलर और अपने पैसों से शौचालय का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान लुकमान अहमद ने भी अपने विचार प्रकट किए।शिविर के शुभारंभ में स्कूल के सभी अध्यापक शिप्रा शर्मा लेक्चर पॉलिटिकल साइंस, मनोज कश्यप लेक्चर इंग्लिश, पूजेता शर्मा, सरोज शर्मा, रामेश्वरी शर्मा, कौशल्या देवी, माया देवी, अरुण भगवती, मस्ट शर्मा व कैंप की कोऑर्डिनेटर शांति देवी, आबिद अली, श्तरुण कंबोज व स्कूल के डीपीई संतराम आदि उपस्थित थे ।
Breakng
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
Friday, July 4