पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– हिमाचल में सड़क हादसे थाने का नाम नहीं ले रहे हैं। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। मामला पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर नारीवाला के समीप का है। यहां एक तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल दिया। जिस कारण उनकी मौत हो गई है।मृतक की पहचान प्रकाश (65) निवासी नारिवाला के रूप में हुई है। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, राम प्रकाश सड़क क्रॉस कर रहा था। इस दौरान अचानक ही तेज रफ्तार बाइक ने उसे कुचल दिया। बाइक की टक्कर से बुजुर्ग बुरी गंभीर रूप से घायल हुआ।घटना के बाद उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घावों का ताव न सहते हुए बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।