पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पांवटा साहिब में छठ पर्व पर शहर की यमुना नदी पर श्रद्धांलुओं का मेला लग रहा है। जहां पर पूर्वांचलवासियों ने अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया। बता दे की पावंटा साहिब एक ओधोगिक क्षेत्र है। जहाँ बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड कई जगहों से लोग काम करने आते है।बिहार के लोगों ने यमुना नदी में खड़े होकर श्रद्धाभाव से सूर्य उपासना की और माँ छठी की पूजा कर व्रत खोला। इस दौरान भक्तों का जमवाड़ा लगा रहा। साथ ही जमकर आतिशबाजी की गई।पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने दीपदान किया, पांवटा शहर में छठ पर्व को लेकर पूर्वांचलवासियों में भारी उत्साह रहा। महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने घाट पर बनाई गई वेदियों पर फल, सब्जी, मिठाई और गन्ने का प्रसाद चढ़ाया।पूर्वांचल सांस्कृतिक सभा और पूर्वांचल जन कल्याण समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा बाता पुल पर बानी बाता नदी पर भी छठ पूजा की गई।इस मौके पर बिहार निवासी दीपक ने बताया की छठ पूजा के दौरान घाट पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे है। जिसके कारण यमुना घाट में जाने वाले मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। उन्होंने बताया की यह निर्जला व्रत आज खुल जाएगा।
Breakng
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
- प्रदेश सरकार किसानों तथा पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रयासरत-प्रो. चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने की राजगढ़ में आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता
Friday, May 9