नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जलवाहक संघ सिरमौर की जिला स्तरीय बैठक अध्य्क्ष यशवंत तोमर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न शिक्षा खंडों से लगभग 70 दैनिक भोगी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस बैठक मे जिला कार्यकारिणी में चल रहे कुछ खाली पदों को भरा गया। जिसमें कमलेश शर्मा को बकरास ब्लॉक से महासचिव सर्वसम्मति से चुना गया। अनिल ठाकुर को ददाहू ब्लॉक से संगठन सचिव चुना गया।इसके पश्चात माह 30 सितम्बर 2023 के नियमितकरण में हो रही देरी का मामला मिडिया के माध्यम से सरकार को अवगत करवाया गया है। संघ द्वारा चर्चा की गई है कि सरकार द्वारा 4-5 महीने पहले ही शिक्षा विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितकरण के दिशा-निर्देश जारी किए गए है लेकिन उन आदेशो का लाभ हमें अभी तक भी नही मिला है। जिला सिरमौर में अभी भी 2010 से 2012 तक जिनका 11 वर्ष का सेवकाल पुरा हो चुका है।136 लोग नियमित होने की राह देख रहे हैं। जबकि अन्य जिलों मे सितम्बर 2012 तक के सभी लोग नियमित हो चुके हैं। जबकि सरकार नोटिफिकेशन में स्पष्ट कर चुकी है कि यदि शिक्षा विभाग मे पद खाली नहीं है तो अन्य विभागों में समायोजित कर दिया जाए। इसके बावजूद 3 महीने बीत जाने के बाद भी जो जिला सिरमौर की फाइल दूसरे विभाग मे अप्प्रूवल के लिए गई हैं उसका भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया।जिसके कारण कर्मचारियों ने गहरा रोष प्रकट किया। संघ ने मांग की कि जो दूसरे विभाग में हमारी फाइल गई है उस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। ताकि जिला सिरमौर को भी अन्य जिलों की तरह नियमितीकरण का लाभ मिल सके।इस अवसर पर उपाध्यक्ष तूलसी राम, नव गठित महासचिव कमलेश कुमार, प्रेस सचिव अनिलशर्मा, सह-सचिव रविन्द्र्सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, सलहाकार कंवरसिंह, कार्यकारिणी सदस्य अन्जना, नोहराधार, मंजिला देवी कफोटा, सीमा देवी कफोटा, शान्ता कुमारी नोहराधार, जयप्रकाश, नोहराधार, वीरेंद्र सिंह राजगढ़ उपस्थित रहे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9