श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज)( रंजना शर्मा)अन्तर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र रेणुका जी झील एकादशी पर शाही स्नान किया। यह न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि बाहरी राज्यों से भी भारी तादाद में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। पवित्र रेणुका झील में सुबह करीब 4:00 बजे शाही स्नान शुरू हुआ जिसके बाद भारी संख्या में लोग यहां शाही स्नान करने पहुंचे। रेणुका झील में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।श्रद्धालुओं का कहना है कि एकादशी के दिन यहां स्नान करना बेहद शुभ है ऐसी मानता है कि आज के दिन यहां स्नान करने से व्यक्ति पाप मुक्त हो जाता है। श्रद्धालुओं ने बताया कि वह कई पीढ़ियों से यह आज के दिन स्नान करने पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं ने बताया की माता रेणुका व भगवान परशुराम से उनकी भारी आस्था से जुड़ी हुई है इस तीर्थ स्थल पर आकर जो भी मन्नत है उनके द्वारा रखी जाती है वह पूरी हो जाती। मेले के दूसरे दिन में रेणुका जी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रेणुका व भगवान परशुराम के मंदिरों में शीश नवाया।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7