नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में लगाई गई अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनियों में उद्योग विभाग की प्रदर्शनी को प्रथम पुरस्कार का सम्मान मिला है। यही नहीं लोकल फाॅर वोक्ल के तहत स्थानीय लोगों की लघु उद्योगों में दिलचस्पी को लेकर सजाए गए प्रोडक्ट्स को देख राज्यपाल ने उद्योग महाप्रबंधक साक्षी सत्ती की प्रशंसा भी करी।यहां प्रगति मैदान में करीब दर्जन भर विभागों ने अपनी प्रदर्शनियां स्थापित करके सरकार की योजनाओं को दर्शाया था। इन प्रदर्शनियों में शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी सहित उद्यान विभाग कृषि विभाग तथा आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही जल शक्ति विभाग की प्रदर्शनी की आम जनमानस के द्वारा जमकर प्रशंसा भी की गई।अभिभावकों में शामिल बृजराज ठाकुर, कपिल तोमर, राजेश तोमर, विनोद ठाकुर, सरला चौहान, वीणा ठाकुर आदि ने कहा कि शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी के माध्यम से सरकारी शिक्षा का जो आधुनिक रूप दिखाया गया है निश्चित यह मिल का पत्थर साबित होगा।वहीं जल शक्ति विभाग के द्वारा पानी की जांच और पानी के महत्व को इस बार जिस तरीके से डिस्प्ले किया गया था वह आकर्षण का केंद्र रहा। जल शक्ति विभाग की प्रदर्शनी में हर तस्वीर विभाग की उपलब्धियां सहित कार्य प्रणाली को भी आम जनमानस से साक्षात करवा रहा था।हालांकि प्रदर्शनी में लगाए वूलन के कपड़े काफी महंगे थे यही वजह रही की हिमाचली वेस्टन पर लुधियाना में बने हुए कपड़े लोगों के द्वारा ज्यादा पसंद किए गए। लगाई गई प्रदर्शनियों में महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा रखे गए स्थानीय उत्पादन भी आकर्षण का केंद्र रहे तो वहीं हिमकू के प्रोडक्ट बाहरी राज्य से आए पर्यटकों को जमकर भाए।सभी प्रदर्शनियां एक से बढ़कर एक थी बावजूद इसके उद्योग विभाग की प्रदर्शनी को इस बार सोए महाप्रबंधक साक्षी शक्ति के द्वारा योजना बद्ध करवाया गया था। इस प्रदर्शनी में राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी उपलब्ध कराई गई थी।लिहाजा उद्योग विभाग की प्रदर्शनी को पहला स्थान, उद्यान विभाग की प्रदर्शनी दूसरे और डीआरडीए की प्रदर्शनी तीसरे स्थान पर रही। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विजेता विभागों के अधिकारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।इससे पूर्व राज्यपाल ने इन प्रदर्शनियों का अवलोकन करके सरकार क की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भी मुलाकात की प्रदर्शनियों को लेकर विभागों के प्रयासों की भी सराहना की।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9