नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- पूर्व भाजपा ने 95 हजार करोड़ के कर्ज तले प्रदेश को डुबा दिया है । सत्ता वापिस लौटने की भूख में पूर्व जयराम सरकार ने अंतिम छः मास के दौरान सैंकड़ों संस्थान बिना बजट के खोल दिए गए परंतु बीते वर्ष विधान सभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता ने पूर्व भाजपा सरकार को आईना दिखा दिया । यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव किमटा ने राजगढ़ में एक प्रैस वार्ता को संबोधित करने के दौरान कही ।
उन्होने बताया कि प्रदेश में बरसात के दौरान आई आपदा के लिए कंेद्र से कोई विशेष पैकेज नहीं मिला । प्रदेश सरकार ने अपने बजट से आपदा राहत कार्यों के लिए 4500 करोड़ का प्रावधान किया गया । जिसमें भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मकान के लिए दी जाने वाली राशि को एक लाख से बढ़ाकर सात लाख किया गया है । सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश में आई आपदा के दौरान स्वयं कमांडर के रूप में कार्य किया जोकि उनकी दूरदर्शिता और सोच का एक सकारात्मक प्रमाण है । उन्होने आरोप लगाया कि आपदा के दौरान पच्छाद की विधायक रीना कश्यप मूकदर्शक बन कर बैठी रही । किमटा ने बताया कि प्रदेश में भाजपा धड़ों में बंट चुकी है । आज की तारीख में प्रदेश में प्रमुखतः पांच गुट बन गए है जिनमें जेपी नडडा गुट, बिंदल गुट, जयराम गुट, अनुराग गुट और शांता कुमार गुट बन गए है । इन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर लोगों को बहुत ठगा है और चुनाव आने के अंतिम छः माह में सरकारी संस्थानों को रेवड़ियों की तरह बांट दिया ।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी, प्रदीप कंवर संगठन महासचिव, मुन्नीलाल कंवर, शकुंतला प्रकाश, राजेन्द्र ठाकुर, हरदेव राणा, संजीव तोमर, रमेश चंद, नरेन्द्र शर्मा, अमन ठाकुर, जसपाल ठाकुर, प्रताप ठाकुर, भूपेन्द्र ठाकुंर, ओम प्रकाश ठाकुर, आशा प्रकाश, अनुज ठाकुर, अरूण ठाकुर, चंद्रमोहन शर्मा, विक्रम ठाकुर, पृथ्वी सिंह और रणजोत ठाकुर सहित सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे
उन्होने बताया कि प्रदेश में बरसात के दौरान आई आपदा के लिए कंेद्र से कोई विशेष पैकेज नहीं मिला । प्रदेश सरकार ने अपने बजट से आपदा राहत कार्यों के लिए 4500 करोड़ का प्रावधान किया गया । जिसमें भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मकान के लिए दी जाने वाली राशि को एक लाख से बढ़ाकर सात लाख किया गया है । सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश में आई आपदा के दौरान स्वयं कमांडर के रूप में कार्य किया जोकि उनकी दूरदर्शिता और सोच का एक सकारात्मक प्रमाण है । उन्होने आरोप लगाया कि आपदा के दौरान पच्छाद की विधायक रीना कश्यप मूकदर्शक बन कर बैठी रही । किमटा ने बताया कि प्रदेश में भाजपा धड़ों में बंट चुकी है । आज की तारीख में प्रदेश में प्रमुखतः पांच गुट बन गए है जिनमें जेपी नडडा गुट, बिंदल गुट, जयराम गुट, अनुराग गुट और शांता कुमार गुट बन गए है । इन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर लोगों को बहुत ठगा है और चुनाव आने के अंतिम छः माह में सरकारी संस्थानों को रेवड़ियों की तरह बांट दिया ।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी, प्रदीप कंवर संगठन महासचिव, मुन्नीलाल कंवर, शकुंतला प्रकाश, राजेन्द्र ठाकुर, हरदेव राणा, संजीव तोमर, रमेश चंद, नरेन्द्र शर्मा, अमन ठाकुर, जसपाल ठाकुर, प्रताप ठाकुर, भूपेन्द्र ठाकुंर, ओम प्रकाश ठाकुर, आशा प्रकाश, अनुज ठाकुर, अरूण ठाकुर, चंद्रमोहन शर्मा, विक्रम ठाकुर, पृथ्वी सिंह और रणजोत ठाकुर सहित सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे