शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शहर के विकासनगर में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। विकासनगर में नागालैंड नंबर का एक ट्रक बेकाबू हो गया, जिसने यहां पर खड़ी चार गाडिय़ों को रौंद दिया। ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। मगर अब तक ड्राइवर और ट्रक का कोई सुराग नहीं लग पाया। इस हादसे का पता लोगों को सुबह उस वक्त चला जब लोग गाड़ी के पास आए। बेकाबू ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक गाड़ी पेड़ से लटक गई। तीन अन्य गाडिय़ों को भारी नुकसान हुआ है। ट्रक की टक्कर से गाडिय़ां एक-दूसरे पर चढ़ गईं और हवा में लटकी गईं। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि फरार ट्रक ड्राइवर का पता लगाया जा सके।बेकाबू ट्रक से टक्कर का यह मामला सुबह चार बजे का बताया जा रहा है। यदि यह हादसा दिन में हुआ होता तो शिमला के पॉश क्षेत्र विकासनगर में जान व माल दोनों का बड़ा नुकसान हो सकता था। इस हादसे की वीडियो दिल दहला देने वाली है। विकासनगर में नागालैंड के एक ट्रक ने चार गाडिय़ां रौंद दी हैं। इसके लिए हम सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। अभी ट्रक और उसके चालक का पता नहीं लग पाया है लेकिन जल्द ही इस ट्रक को पकड़ा जाएगा और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी एएसपी शिमला सुनील नेगी
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7