नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- माजरा थाना के अंतर्गत धौलाकुआं के समीप नेशनल हाईवे पर नीलगाय से मोटरसाइकिल सवार की टक्कर होने पर गंभीर रूप से घायल हुए युवक की मौत हो गई है। नीलगाय के साथ हुई इस टक्कर में जहां नीलगाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। तो वहीं युवक की गंभीर हालत में नाहन मेडिकल कालेज ले जाते समय मौत हो जाने का समाचार भी मिला है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलर गढीवाला निवासी 23 वर्षीय हर्ष पुत्र सुरेश पाल पोस्ट ऑफिस धौलाकुआं तहसील पौंटा साहिब बीती रात करीब 8:00 बजे के आसपास अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। इसी दौरान धौला कुआं से आगे चढ़ाई पर अचानक जंगल से नर नीलगाय सड़क क्रॉस कर रहा था।वहीं दूसरी ओर से हर्ष अपनी मोटरसाइकिल से जैसे ही यहां से गुजर उसकी जोरदार टक्कर नर नीलगाय से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलगाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि घायल हर्ष को स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत नहान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बताया जा रहा है कि घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।दुर्घटना स्थल पर वन मंडल पांवटा साहिब के अधिकारी पहुंच गए थे। वन अधिकारियों के द्वारा नर नीलगाय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं माजरा थाना के द्वारा मामला भी दर्ज किया गया है। फॉरेस्ट गार्ड माजरा रेंज बलिंदर सिंह ने( सांभर) नर नीलगाय की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवर के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने युवक की मौत की पुष्टि की है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6