नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पांवटा सिविल अस्पताल में व्यवस्थाओं की हालत जर्जर होने के कारण मरीजों को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। सरकारी अस्पताल के भीतर होने वाले एक्सरे 10 बजे तक शुरू नहीं हो पाए , जिसके कारण मरीजों को घंटों बाहर बैठकर इंतजार करना पड़ता है। इन मरीजों में बच्चे महिलाएं बुजुर्ग भी शामिल होते हैं। वीरवार को एक्स-रे करवाने पहुंचे हरविंदर सिंह कौशल्या और दविंदर सिंह ने बताया कि वह 9:00 बजे से एक्स-रे विभाग के बाहर बैठे हैं 10:30 बजे के करीब तक कोई भी हेल्थ वर्कर एक्स-रे नहीं कर रहा था जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी और दर्द बाहर बैठकर झेलना पड़ा। वही बताया जा रहा हैं कि एक्स-रे मशीन को कुछ इस तरह से सेट किया गया है कि पूरे दिन में 50 से 60 एक्स-रे ही निकाले जा सकते हैं उसके बाद एक्स-रे करने वाले अपने-अपने घरों को निकल जाते हैं। वहीं आम लोगों को अस्पताल के बाहर महंगे दामों पर एक्स-रे करवाने पड़ रहे हैं कुल मिलाकर सिविल अस्पताल में सुविधा होते हुए भी आम जनता तक यह सुविधा नहीं पहुंच पा रही हैं। सिविल अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर सुधी गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। वह खुद इस मामले की जांच करेंगे और एक्स-रे विभाग के कर्मचारियों को सख्त निर्देश देंगे की लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो।
Breakng
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
Sunday, July 6