नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- चूड़ेश्वर सेवा समिति चूड़धार के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक 24 दिसंबर को सोलन के शगुन पैलेस में 11:00 निर्धारित की गई हैं। चूड़ेश्वर सेवा समिति के महासचिव ग्यार सिंह नेगी ने बताया कि इस बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी, सलाहकार परिषद तथा आँज भोज चुड़ैश्वर सेवा समिति के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जानी हैं जिसका अजेंडा बाद में प्रेषित किया जायेगा। साथ ही 2024 का वार्षिक महाधिवेश जो कि आँजभोज के लिए प्रस्तावित हैं के तिथि व स्थान निर्धारण पर भी आँजभोज के चूड़ेश्वर समिति के पदाधिकारियों से चर्चानौपरांत निर्णय लिया जायेगा।
Breakng
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
Sunday, July 6