नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– सिरमौर के लोगों को तीन दिन सरकारी बसों की सेवा लेने में परेशानी हो सकती है। कल से दो दिन तक जिला सिरमौर के कुछ बस रूट प्रभावित रहने वाले हैं। ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के रूटों पर बसों की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।असल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाले आयोजन के लिए सरकारी बसें बुक की गई हैं। सरकार के कार्यकाल का जश्न मनाने सिरमौर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता धर्मशाला जाएंगे। रविवार सुबह सात बजे सिरमौर से हिमाचल पथ परिवहन निगम की 16 बसें कार्यकर्ताओं को लेकर रवाना होंगी।इससे जिले में तीन दर्जन रूट प्रभावित रहेंगे। फिलहाल अभी ये तय नहीं हो सका है कि कौन-कौन से रूट प्रभावित रहने वाले हैं। जिले में कई रूट ऐसे हैं, जहां दिन में दो से तीन बार लोगों को बसों की सेवाएं मिलती हैं। ये बसें नाहन, पच्छाद, रेणुकाजी, शिलाई और पांवटा साहिब से रवाना होंगी। 11 दिसंबर को जश्न मनाने के बाद 12 दिसंबर को ये बसें जिले में पहुंचेंगी।ऐसे में तीन दिन कुछ रूट स्थगित रहने वाले हैं। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक सिरमौर राकेश कुमार ने बताया कि नाहन डिपो की 16 बसें धर्मशाली रैली में जाएंगी। इससे कुछ रूट प्रभावित होंगे। निगम का फिर भी प्रयास रहेगा कि लोगों को परेशानी न हो। लंबे रूटों पर लोगों को बस सेवाएं मिलती रहेंगी।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5