शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज) शिमला में क्रिसमस और न्यू ईयर 2023 व 2024) पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से शिमला पुलिस शहर की निगरानी करेगीसाथ ही शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। इस दौरान जरूरतमंद लोगों की शिमला पुलिस की ओर से पूरी सहायता की जाएगी, लेकिन अगर कोई हुड़दंग मचाएगा तो फिर उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।में क्रिसमस और न्यू ईयर पर रहती है पर्यटकों की भीड़दरअसल शहर में क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है।शिमला में पर्यटन सीजन शुरू होने के बाद भारी संख्या में गाड़ियां शिमला आ रही है। ऐसे में शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो। इसके लिए शिमला पुलिस ने वन मिनट ट्रैफिक प्लान को दोबारा से लागू कर दिया है।शिमाल में पार्किंग के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशानवन मिनट ट्रैफिक प्लान के दोबारा लागू होने से शहर में ट्रैफिक बिना किसी रुकावट के चल रहा है। क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान बिना रूकावट ट्रैफिक को चलाने के लिए के लिए वन मिनट ट्रैफिक के अलावा शिमला पुलिस ने अन्य तैयारियां भी की है। गाड़ियों के लिए शहर में पार्किंग चिहिन्त की जाएगी, ताकि लोगों को पार्किंग की कमी के कारण परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7