नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– पावंटा भाजपा का रथ शिवा, बनोर पंचायत पहुंचा जहाँ लोगों को केंद्र की कई योजनाओं से रूबरू करवाया और जोड़ा गया। बतौर अतिथि विधायक सुखराम चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने कहा की देश को एक मजबूत प्रधान मंत्री की जरूरत है। नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधान मंत्री बनाने के लिए पूरा जोर लगाना होगा।फर्टिलाइजर डिपार्मेंट ने शिवा पंचायत में किसान ड्रोन के माध्यम से खेतों में फर्टिलाइजर का छिड़काव किया और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया यह योजना किसानों के लिए महत्वाकांक्षी और वरदान साबित होने वाली है पीएम मोदी की तरफ से किसानों के लिए यह स्कीम कारगर,लाभदायक साबित होगी।इसमें महामंत्री व विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक,महामंत्री हितेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी सुखविंदर चौधरी, एससी मोर्चा के अध्यक्ष व प्रधान देवराज चौहान,महामंत्री सुनील परमार बीडीसी सदस्य वार्ड मेंबर ,हेल्थ डिपार्टमेंट से अंजना शर्मा ने बीपी, ब्लड, सुगर, चेकअप कैंप लगाकर लोगो को लाभ पहुंचाया। जिसमे पंचायत के कई लोग मौजूद रहे। किसानों और लोगों ने इस रथ यात्रा में लगभग हिस्सा लिया शिवा पंचायत में पीएम की गारंटी की गाड़ी का जोरदार स्वागत किया।हामंत्री व विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक हितेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष व समाजसेवी पवन चौधरी, कुलविंदर सिंह हंस सचिव, मीडिया प्रभारी सुखविंदर चौधरी, एससी मोर्चा अध्यक्ष प्रधान देवराज चौहान, महामंत्री सुनील परमार ,पंचायत प्रधान बविता परमार,पूर्व प्रधान रमेश परमार, मोहन सिंह चौहान किसान मोर्चा महामंत्री ,प्रताप चौहान एसटी मोर्चा उपाध्यक्ष ,जिला सचिव सुभाष पंचायत प्रधान कंठी राम पूर्व प्रधान बलबीर सिंह, कुंदन सिंह तोमर, सुंदर सिंह चौहान, पूर्व प्रधान बलबीर जेस्ट कार्यकर्ता सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5