नई दिल्ली( हिमाचल वार्ता न्यूज) सांसद इंदु गोस्वामी ने राज्यसभा में पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन पर यातायात बहाली का मामला उठाया। इसके जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद इंदु गोस्वामी को बताया कि केंद्र सरकार पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन पर यातायात बहाल करने के लिए प्रयत्न कर रही है। उन्होंने बताया कि इस सेक्शन पर रेलगाड़ियों की आबाजाही पिछले मानसून के दौरान पुल नंबर 32 के बह जाने से बंद करनी पड़ी है और पर्वतीय क्षेत्र में एम्बैंकमेंट और अन्य ढांचागत कार्यों को मानसून में काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल और अन्य क्षतिग्रस्त इंफ्रास्ट्रक्चर को बहाल करने के प्रयत्न किए जा रहे हैं।वहीं, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री विश्वेशवर टुडू ने राज्यसभा में सांसद इंदु गोस्वामी को बताया कि मानसून सीजन के दौरान पौंग डैम, पार्वती 3 डैम, पंडोर डैम और मलाणा 2 बांध से अकस्मात पानी छोड़े जाने की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है जोकि अकस्मात पानी छोड़े जाने की घटना और इसके कारणों की बिस्तृत जांच करेगी, जिससे निचले क्षेत्रों में व्यापक तवाही हुई। इस समिति को अर्ली वार्निंग सिस्टम की कुशलता और डैम प्रबंधन द्वारा रिजर्वायर और गेट ऑपरेशन को रिव्यू करने के लिए अधिकृत किया गया था।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9