नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शुरू किए गए दशमेश रोटी बैंक के तहत आज नाहन के गुरुद्वारा दशमेश अस्थान साहिब नाहन में 40 से 50 जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन वितरित किया गया है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन के साथ साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहद कम दामों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया गया है। कुदरत के सब बन्दे चैरिटेबल लैबोरेट्री खोलकर जहां गरीब लोगों के निशुल्क सभी प्रकार के टेस्ट किया जा रहे हैं तो वहीं बेहद कम दामों पर यहां स्वास्थ्य सुविधाएं मोहिया करवाई जा रही हैं। दशमेश रोटी बैंक की सचिव सतिंदर कौर ने बताया कि लगातार दशमेश रोटी बैंक के तहत लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज यहां जरूरतमंद करीब 40 से 50 लोगों को महीने भर का राशन वितरित किया गया है जिसमें आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड आदि शामिल है। सोसाइटी पिछले 6 सालों से लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन मुखिया करवा रही है। समाज सेवा में सोसाइटी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पहल की है और लोगों को बेहद कम दामों पर सोसायटी द्वारा कुदरत के सब बन्दे चैरिटेबल लैबोरेट्री खोलकर सभी प्रकार के टेस्ट किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोसायटी हिमाचल के अलग अलग क्षेत्रों में लेबोरेटरी खोलकर गरीब लोगों की सेवा कर रही है ।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3