नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- आत्मा परियोजना के तहत पशु पालन विभाग राजगढ़ के सौजन्य से चार पंचायतों में पशु पालकों के विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया । जिसमें पशुपालकों को पशुधन के सर्दियांे में रखरखाव व मवेशियों के स्वास्थ्य बारे जानकारी दी गई । पशु चिकित्सालय राजगढ़ के प्रभारी डाॅ0 प्रवीण वर्मा ने बताया कि आत्मा परियोजना के तहत चार पंचायतों हाब्बन, थैना बसोतरी, पबियाना और भानत (फागू ) में एक -एक दिवसीय शिविरों का आयोजन किया गया । जिसमें 80 पशुपालकों को किटे भी वितरित की गई । जिसमें मवेशियों के लिए खनिज, पशु रोगों के लिए फस्र्ट एड दवाईयां प्रदान की गई है । डाॅ0 प्रवीण वर्मा ने बताया कि शिविर में पशुंपालकों को सर्दियों में मवेशियों की देखभाल करने बारे सलाह दी गई । उन्होने बताया कि शिविर में पशु पालकों को किसानों के लिए विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं और पशु में विभिन्न रोगों के लक्ष्ण और उपाय बारे जानकारी दी गई ।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5