नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-जिला सिरमौर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर 2023 मेगा कैम्प के लिए अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, नाहन के ग्यारहवीं कक्षा के अभय शर्मा व शैलैजा ठाकुर को चयनित किया गया। अन्तिम स्तर की चयन प्रक्रिया ऊना जिले में होगी।इसके पश्चात सफलता पाने पर छात्रो को गणतंत्र दिवस की परेड हेतु नई दिल्ली जाने का सुअवसर प्राप्त होगा। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की निर्देशिका एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी ने बताया कि आगामी चयन प्रक्रिया के लिए छात्र अति उत्साहित है तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के मार्गदर्शन में छात्र अवश्य ही सफलता प्राप्त करेगें। विद्यालय की निर्देशिका एवम प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत एनएसएस इकाई छात्रो में देशप्रेम, कार्य कुशलता व कर्तव्य परायणता जैसे जीवन मूल्यों को आवाहन करती है। अतः अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल छात्रो के सर्वांगीण विकास हेतु भविष्य मे भी इस तरह के कार्यक्रम सुनिश्चत करता रहेगा।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5