नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- शहर की दर्जनों समस्याओं के समाधान को लेकर नागरिक सभा नाहन का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक अजय सोलंकी से मिला। नागरिक सभा के अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता की अध्यक्षता मे मिलने आए प्रतिनिधि मंडल में दर्जनों वरिष्ठ नागरिक भी शामिल रहे। नागरिक सभा के अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता ने बताया कि पूरा शहर बूचड़खाना बनने लगा पड़ा है।उन्होंने विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि शहर में जगह-जगह खुली हुई मीट की दुकानों से न केवल माहौल खराब हो रहा है बल्कि स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चों की मानसिकता को भी यह बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। नागरिक सभा ने विधायक को बताया कि शहर में सबसे बड़ी समस्या लोकल बसों की है।उन्होंने विधायक से मांग करते हुए कहा कि कम से कम शहर में पांच छोटी बसें कम अंतराल पर सारा दिन चलाई जाए। यही नहीं उन्होंने शहर में बड़ी बसों को चलाए जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने की भी मांग रखी। शहर में वाटर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक ही मुख्य लाइन से कनेक्शन दिए जाने की मांग रखी।उन्होंने कहा कि गलियों में नालियों के जाल बिछाते जा रहे हैं जिससे आम लोगों को चलने फिरने में परेशानी हो रही है। यही नहीं गलियों में नालियों का बढ़ा जाल दुर्घटना का कारण भी बन रहा है। शहर में मियां मंदिर के पास बने वॉटर टैंक को लेकर नागरिक सभा ने मांग करी कि इसे अंडर ग्राउंड किया जाए ताकि शहर का सौंदर्य बरकरार रहे।नागरिक सभा के द्वारा नाहन मेडिकल कॉलेज के रुके हुए निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए आग्रह किया गया। इसके अलावा नागरिक सभा के द्वारा कई ऐसी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया जिनसे आम नागरिक की दिनचर्या और सामान्य गतिविधियां प्रभावित होती हैं। वहीं विधायक अजय सोलंकी ने गंभीरता पूर्वक तमाम रखी गई मांगों का जल्द से जल्द समाधान करने का उचित आश्वासन भी दिया।उन्होंने कहा कि नागरिक सभा बेहतर कार्य कर रही है लिहाजा आम नागरिक का भी नैतिक दायित्व है कि वह नागरिक सभा के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों में अपना योगदान बढ़-चढ़कर करें। इस दौरान उनके साथ नागरिक सभा के उपाध्यक्ष सोमदत्त धीमान, महासचिव ओम लाल चौहान, मदन सिंह पंवार, दिलीप सिंह चौहान, रवि दत्त शर्मा, सुधीर रुमौल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4