40 साल के ऊपर की हरेक महिला की होगी ग्रीवा कैंसर स्क्रीनिंग,
नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने खंड चिकित्सा अधिकारियों को सिरमौर जिले में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खातों (ए.बी.एच.ए.) व गैर संचारी रोग (एन.सी.डी.) संबंधी स्क्रीनिंग को जल्द पूरा करने को कहा है। वे शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाहन कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले में आभा व एन.सी.डी. की स्क्रीनिंग का कार्य जल्द पूरा होने जा रहा है। उन्होंने जिला के सभी बी.एम.ओ. को अपने कार्यक्षेत्र में इन स्कीमों का जन-जन में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सिरमौर जिले में 40 साल की आयु पूरी करने वाली हरेक महिलाओं की ग्रीवा कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) संबंधी स्क्रीनिंग शुरू करने जा रहा है। इसके लिए सभी बी.एम.ओ. को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिला में चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की फीडबैक ली और चल रहे कार्यों पर समीक्षा की गई।बैठक में स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निसार अहमद, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय शर्मा, डॉ. वीना, डॉ. विनोद, डॉ. गगनदीप ढिल्लो समेत सभी खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3