नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)( रंजना शर्मा)जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज वरव बायोजेनेज प्राइवेट लिमिटेड ¼M/S Varav Biogenesis Pvt. Ltd.S½ कालाअम्ब जिला सिरमौर में 10 पदों को भरा जाना है जिसके लिए 06 जनवरी, 2024 को उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कम्पनी द्वारा भरे जाने वाले पदों का ब्यौरा देते हुए बताया कि 06 पद क्वालिटी कंट्रोल ¼Quality Control½ में भरे जाने है जिसकी शैक्षणिक योग्यता बीएससी/बी.फार्मा ¼B.Sc./B.Pharma) रखी गई है तथा 4 पद, एनालिटिकल केमिस्ट के भरे जाएंगे जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी/एमएससी/बी.फार्मा ¼B.Sc./MSc/B.Pharma) होनी चाहिए तथा इन पदों के लिए आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदकों को 2 से 3 वर्ष का न्यूनतम कार्य अनुभव आवश्यक है। इन पदों के लिए न्यूनतम वेतन कार्य अनुभव के आधार पर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डाला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ ले कर आए। सभी इच्छुक आवेदक प्रातः 10 बजे, उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 06 जनवरी 2024 को पहुंच कर इस मौके का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Breakng
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
Friday, July 4