कांगड़ा ( हिमाचल वार्ता न्यूज)माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर घृत मंडल पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश के विख्यात गायक अपनी बुलंद आवाज से मां का गुणगान करेंगे, तो स्थानीय गायक भी भक्तों संग मां की भक्ति करेंगे। मंदिर प्रशासन कांगड़ा द्वारा इस बार कार्यक्रम करवाने के लिए मुंबई के भूपेश अग्रवाल व माता बज्रेश्वरी देवी उत्सव आयोजन समिति को यह जिम्मेदारी सौंपी है। भूपेश अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता से राजू मेहरा एंड पार्टी दिल्ली से शीतल पांडे और फतेहाबाद से मोना मेहता महामाई का गुणगान करेंगे, जबकि बंटी तिलकधारी एंड पार्टी सुंदर.सुंदर झांकियां प्रस्तुत करेगी । शिवम इंटरनेशनल म्यूजिक ग्रुप दिल्ली के संगीत की धुनों के बीच में गायक अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। फूलों की साज-सज्जा अरुण द्वारा की जाएगी। माता बज्रेश्वरी देवी उत्सव आयोजन समिति द्वारा 11 बजे तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पंजाब के विख्यात भजन सम्राट संजय सांवरिया व हिमाचली गायकों में मखमली आवाज के जादूगर सुनील सूफी, सौरभ शर्मा व दीपशिखा गौरव सोनी महामाई का गुणगान करेंगे । मंदिर अधिकारी नीलम राणा ने बताया कि इस मर्तबा इस कार्यक्रम को खास बनाया जा रहा है।फूलों की सजावट बेहतरीन होगी। मंदिर का गेट भी फूलों से सजाया जाएगा रंग बिरंगी रोशनियों से मां का दरबार सजेगा इस बीच यहां देसी घी पहुंचने का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया एक क्विंटल 80 किलो घी अभी तक पहुंचा है ।जिसे पानी में धोकर मक्खन बनाया जा रहा है । यही मक्खन मकर संक्रांति की रात्रि मां बज्रेश्वरी देवी की पिंडी पर चढ़ेगा। माता मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा कहते हैं कि माता की पिंडी पर घी से मक्खन बनाकर मकर संक्रांति पर चढ़ाने की परंपरा सदियों पुरानी है, लेकिन पिछले करीब 40 सालों से इस परंपरा को उत्सव की तरह मनाया जाता रहा है। मकर संक्रांति पर्व पर माता की पिंडी के दर्शन के लिए यहां सैकड़ों श्रद्धालु उमड़ते हैं । पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया पिछले साल यहां 25 क्विंटल देसी घी भक्तों द्वारा अर्पित किया गया था । इस मर्तबा भी मंदिर में पहुंचने वाले देसी घी को शीतल जल के साथ धो कर मक्खन बनाया जाएगा , जो कि मकर संक्रांति की रात्रि माता की पावन पिंडी पर चढ़ाया जाएगा।
Breakng
- जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता द्वारा दो दिवसीय थैरेपीयूटिक कैंप का समापन
- पुरुष वर्ग की शारीरिक परीक्षा में 242 सफल, 698 हुए फेल हो
- 4.720 किलोग्राम चरस समेत करंसी पकड़ी,आरोपी गिरफतार
- शिलाई विधानसभा के अंदर खनन माफिया के कई मामले उजागर
- जिला में चयनित होगा सौर मॉडल गांव -विवेक शर्मा
- स्वच्छ शहर समृद्ध शहर कार्यक्रम शुरू
Sunday, February 16