नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- ् सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान करते हुए बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 5 दिसंबर को सोलन नागमन पर आ रहे हैं रावत ने बताया कि तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहली बार शिमला संसदीय क्षेत्र के सोलन आगमन पर आ रहे हैं उनके आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है उन्होंने बताया कि रेणुका विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भी भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में वाद्य यंत्रों के साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत के लिए सोलन पहुंचेंगे जहां पर उन्हें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश के अन्य नेताओं का भी मार्गदर्शन मिलेगा रावत ने बताया कि जब से जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाली है तब से भाजपा को निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिली है उन्होंने बताया कि इसी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सत्ता पर काबिज होगी क्योंकि संगठन और सरकार मिलकर बहुत अच्छा काम कर रही है इसी कड़ी में भाजपा हिमाचल की चारों लोकसभा सीट पर भी जीत दर्ज करेगी क्योंकि प्रदेश की जनता का कांग्रेस पार्टी से मोह भंग हो चुका है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश की जनता को 10 बड़ी गारंटी दी थी जिसमें से आज तक एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है जिससे प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है अब प्रदेश की जनता को सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है किसी अन्य पार्टी की गारंटी पर नहीं
Breakng
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
Friday, July 4