ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज)निरंतर प्रयास करके ही निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाबी मिलती है। यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भदसाली में आयोजित वार्षिक पारितोषिक तथा मेधावी विद्यार्थियों को टैब वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 108 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल की विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों का बढ़ावा देने के लिए 31 हज़ार रूपए भी देने की घोषणा की।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में श्री निवास रामानुज योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं। टैबलेट के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में आसानी होगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को और अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध करवाने में लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग दो करोड़ रूपए के टैब मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए जा रहे हैं। इसी के तहत आज भदसाली स्कूल में 21 लाख 60 हज़ार रूपये के 108 टैबलेट वितरित किए गए हैं। मुकेश अग्हिोत्री ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल का युग है। उन्होंने टैब प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी।
Breakng
- नाहन में धूमधाम से मनाया भगवान वामन द्वादशी मेला
- नाहन के गांव मंडेरवा में जान जोखिम में डाल स्कूली बच्चों को नदी पार कराते अभिभावक
- प्रदेश सरकार शिक्षा पर पूरे बजट का 17 प्रतिशत बजट कर रही व्यय– रोहित ठाकुर
- सड़क बंद होने से लोग परेशान, बिना चैकअप लौटी मेडिकल जांच टीम
- सिरमौर की 259 पंचायतों में 15 सितंबर को होगी विशेष ग्राम सभा- सुमित खिम्टा
- यूको बैंक ने सीएसआर के तहत नगर परिषद नाहन को प्रदान की 27 स्ट्रीट लाइट्स
Monday, September 16