नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज)( रंजना शर्मा) नाहन विधानसभा क्षेत्र को 219 करोड़ रुपये के लोर्कापण और शिलान्यास की सौगात देने के लिए नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का शनिवार का नाहन प्रवास ऐतिहासिक रहा जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा नाहन क्षेत्र के लिए करोडों रुपये की नई विकास परियोजनाओं की घोषणायें भी की गई हैं। विधायक अजय सोलंकी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने नाहन प्रवास के दौरान नाहन विधानसभा क्षेत्र में जहां 219 करोड़ रुपये की 11 विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किये, वहीं कई नई योजनाओं की घोषणायें कर नाहन क्षेत्र की जनता को भी अपना आशीर्वाद दिया है। *मुख्यमंत्री की घोषणाएँ* अजय सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक नाहन चौगान से 12 करोड़ की लागत से बनने वाले बर्मापापड़ी, पालियों, भोगपुर सिम्बलवाला से गुमटी से बस स्टैंड गुमटी तक सभी चार बस्तियों के लिए सड़क निर्माण तथा भोगपुर सिम्बलवाला सड़क पर रूण नदी पर डबल लेन पुल के निर्माण की भी घोषणा की। इस सड़क से क्षेत्र की तीन पंचायतों के लगभग 9000 लोग लाभान्वित होंगे।इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने 3.50 करोड़ रुपये की लागत से खजुरना-बिक्रम बाग –सुकेती -कालाअंब सड़क पर पथराला का खाला पर डबल लेन पुल निर्मित करने की भी घोषणा की जिससे क्षेत्र की चार पंचायतों के लगभग 13000 लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ की लागत से बनने वाली सेना क्षेत्र में नाहन शहर और ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़क बनोग-धार क्यारी से सब्जी मंडी कांशीवाला तक सड़क निर्माण की घोषणा भी की है जिससे नाहन शहर, नाहन पंचायत, सेन की सेर तथा आमवाला-सैनवाना क्षेत्र के लगभग 86000 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 20 लाख की लागत से मिश्रवाला-जगतपुर-पड़दूनी सड़क तथा 30 लाख की लागत से निर्मित होने वाले रामपुर- बंजारण -डोइयांवाला सड़क निर्माण की भी घोषणा की है। *सिरमौर को 9.88 करोड़ की आपदा राहत* अजय सोलंकी ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने सिरमौर जिला के 1388 आपदा प्रभावित परिवारों को 9.88 करोड़ रुपये की धनराशि नाहन चौगान में वितरित की है जिसके लिए नाहन और सिरमौर के लोग उनके आभारी हैं।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3