शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(रंजना शर्मा)उपायुक्त आदित्य नेगी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि अगस्त, 2023 से दिसंबर, 2023 तक लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 608 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को 37 करोड़ 98 लाख रुपए की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई। इसके अतिरिक्त जिला में कार्यरत 29 गैस एजेंसियों के माध्यम से पिछले पांच माह में तीन लाख 3 हजार 482 उपभोक्ताओं को 7 लाख 18 हजार 706 गैस सिलेंडरों की बिक्री की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत निरीक्षकों द्वारा पिछले पांच माह में 2524 निरीक्षण किए गए तथा अनियमितताएं पाए जाने वाले व्यापारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए कुल दो लाख 56 हजार 895 रुपए की राशि सरकारी कोष में जमा की जा चुकी है।आदित्य नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत कुल 66 हजार 230 परिवारों का चयन किया जा चुका है। उन्होंने जिला में बचे हुए परिवारों का जल्द से जल्द योजना के तहत पंजीकरण करने के निर्देश दिए, ताकि सभी पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। उपायुक्त ने जिला में पांच नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने का अनुमोदन दिया तथा नौ उचित मूल्य की दुकानें खोलने के संदर्भ में प्राप्त प्रस्ताव के बारे में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि इन जगहों पर भी उचित मूल्य की दुकानें खोली जा सके। इस अवसर पर सदस्य सचिव एवं जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पूर्ण चंद ठाकुर, जिला परियोजना अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर एचआर ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11