नाहन, ( हिमाचल वार्ता न्यूज) ( रंजना शर्मा)नेहरू युवा केंद्र नाहन ने आज मेरा भारत-विकसित भारत @ 2047 थीम पर एक दिवसीय जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें जिला के लगभग 20 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
जिला युवा अधिकारी नाहन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में प्रोफेसर अमर सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि तथा राजन कुमार शर्मा प्रभारी, जिला प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।
उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने भाषण के माध्यम से विकसित भारत बनाने के सपने को 2047 तक पूर्ण करने के लिए लक्ष्य, चुनौतियां एवं विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चाएं की तथा अपने विचार प्रस्तुत किये।
उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में राहुल ठाकुर प्रथम, नितिन चौहान द्वितीय, तथा सरीना कुमारी व अजय शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
नेहरू युवा केंद्र, नाहन के समन्वयक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रथम स्थान पर आए हुए प्रतिभागी राहुल ठाकुर का चयन राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे भारत में मेरा भारत-विकसित भारत @ 2047 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है, इसी कड़ी में आज यह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर निर्णायक डॉक्टर सुरेश जोशी, प्रोफेसर अमर सिंह चौहान व श्री आर. पी. एस. ठाकुर ने भाग लिया तथा स्वयंसेवी-शीतल शर्मा, विवेक ठाकुर, रीता कुमारी, पृथ्वी, बलवीर शर्मा, पुनीत शर्मा, मधु शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3