नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ) : – बोबरी- बशवा लिंक मार्ग पर बोलेरो कैम्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 17 लोग घायल हुए है। जबकि दो लोगों को मौका पर मौत हो गई है। घायल व्यक्तियों को शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है जबकि मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए है। शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।विभागीय जानकारी के अनुसार शिलाई – घासन – बाबरी- बशवा लिंक रोड पर गांव बशवा और बोबरी के बीच बोलेरो कैंपर नंबर HP 85 -1771 सुबह लगभग 9:30 के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुई है । बोलेरो कैंपर में चालक सहित 19 लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है । दुर्घटना में दलीप पुत्र पुनिया राम निवासी गांव बशवा (35), काजल पुत्री सुधीर कुमार निवासी गांव क्वानू उम्र (17), नेहा पुत्री बंसी राम गांव बशवा, 17 वर्ष, अर्जुन पुत्र चमेल सिंह निवासी गांव बोबरी उमर (25 साल), रीतिका पुत्री बहादुर सिंह निवासी गांव बश्वा (17 वर्ष), रौनक पुत्र बंसी राम गांव बश्वा (18), युवराज पुत्र सन्तराम गांव बश्वा (18), नारायणी देवी पत्नी बंसी गांव बश्वा (48), उत्तम पुत्र प्रताप सिंह गांव बश्वा (25), प्रतिभा पुत्री मनसा राम गांव बश्वा (24), विजय ऊर्फ बीजा राम पुत्र कालू राम गांव बश्वा (35), निर्मला पुत्री सुन्दर सिंह गांव बश्वा (20), विक्रम पुत्र शुप्पा राम गांव बश्वा (34), अभिषेक पुत्र जोगी राम गांव बश्वा (17), सुन्दर सिंह पुत्र शोभा राम गांव बश्वा (40), अभिषेक पुत्र स्वरूप गांव बश्वा (18), विनोद पुत्र विजय गांव बश्वा (45) और नेहा पुत्री बंसी राम गांव बश्वा घायल हुए है जबकि 19 वर्षीय करीना पुत्री फकीर चन्द निवासी गांव हंडाड़ी और 62 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह गांव बशवा की मौके पर मौत हो गई है।उल्लेखनीय है कि अक्सर लिंक मार्ग से ओवरलोड गाड़ियां इंसानी जिंदगियों को भेड़ बकरियों की तरह भरकर शिलाई पहुंचती है और शिलाई प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है। कई बार ओवरलोडिंग की शिकायत भी प्रशासन को की जा चुकी है।उधर डीएसपी मानविंदर सिंह ने गाड़ी दुर्घटना होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज दिया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।वहीँ एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मौका का निरीक्षण किया है। इस दौरान मृतकों को 25-25 हजार रुपए फौरी राहत दी गई है जबकि सभी घायलों को 5-5 हजार रुपए फौरी राहत प्रशासन ने प्रदान की है।भाजपा मंडल अध्यक्ष इन्दर ठाकुर ने घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रकट की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने घायलों को आश्वासन दिया कि वह दुःख की इस घडी में वह उनके साथ खड़े है। वह घायलों को आर्थिक और सामाजिक सहायता के लिए उनके साथ हर पल खड़े है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3