नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर नाहन आईटीआई के समीप रविवार को ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे एक ट्रक एचपी – 71 -8168 कालाअंब से रेत लेकर राजगढ़ जा रहा था। अचानक आईटीआई के समीप एनएच 907 ए पर ट्रक के ब्रेक फेल हो गए।चालक ने हिम्मत से काम लेते हुए सड़क पर चल रहे भारी ट्रैफिक के बावजूद ट्रक को सूझबूझ के साथ पहाड़ी से टकरा दिया। ट्रक उतराई की तरफ था लिहाजा टक्कर के साथ ही वह पलट भी गया। अच्छी बात तो यह रही कि ट्रक में कोई भी हताहत नहीं हुआ। ट्रक को अंकुश निवासी नाहन चल रहा था। अब यदि चालक अपनी जान पर खेलते हुए ट्रक को पहाड़ी से न टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था।चालक की इस सूझबूझ की लोगों ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की है। उधर मौके पर गुनूघाट पुलिस के कर्मचारी भी पहुंच गए थे। बता दें किआईटीआई के समीप मार्ग संकरा होने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। साथ लगती नाली को भी खुला रखा गया है जिसमें अक्सर दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। ज्यादातर बड़े ट्रक ही दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।स्थानीय निवासी देवी चंद, देव स्वरूप, सतीश राणा, मनोज प्रभाकर, हरदेव सिंह ठाकुर ने मांग की है कि बनोग कांशीवाला रोड को बड़े वाहनों के लिए खोला जाए और शहर से बड़े वाहनों का आना-जाना बंद किया जाए।
Breakng
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
Wednesday, July 2