राजगढ़ ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में एक रिहायशी मकान में भीषण अग्निकांड हुआ है। हालांकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इस अग्निकांड में लाखों की नकदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है।आग की इस घटना में पीड़ित मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ की ग्राम पंचायत दाहन के सवाणा में जबर सिंह पुत्र काल्टा के चार कमरों व एक बरामदे वाले मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।मकान से आग की लपटें और धुआं देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन इस दौरान दो कमरे और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। जबकि दूसरे कमरों को भी आंशिक क्षति पहुंची है।कमरे के अंदर रखी डेढ़ लाख रुपये की नकदी, बेड बॉक्स जोड़ा, सोने की अंगूठी, रजाई, कंबल, गद्दे, अलमारियां इत्यादि सामान जलकर राख हो गया। मकान की कीमत राजस्व विभाग ने चार लाख रुपये आंकी है।जबर सिंह ने बताया कि पिछली शाम वह अपनी पत्नी सहित रिश्तेदारी में मेहमानी करने गए थे और उनके दो बच्चे अपने चाचा के घर गए हुए थे। घर पर ताले लगे हुए थे। उधर, डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Monday, June 30