नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– जिला सिरमौर का नाहन विधानसभा क्षेत्र 5 घंटे तक दिन में ही ब्लैकआउट की स्थिति से गुजरा। यही नहीं मोहल्ला गोबिंदगढ़ के ट्रांसफार्मर के ओवरलोड के चलते जल जाने के कारण शहर का आधा क्षेत्र भी 6 घंटे से अधिक तक बिना बिजली के रहा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गिरी पावर हाउस से नाहन क्षेत्र को सप्लाई होने वाली 33 केवी की लाइन कोलर के पास टूट गई थी।लाइन के टूट जाने के कारण नाहन शहर सहित आसपास का बड़ा क्षेत्र बगैर बिजली पूरी तरह ठप पड़ गया। करीब 5 घंटे से अधिक समय तक लाइन ठीक ना होने के कारण तमाम दफ्तरों सहित निजी संस्थाओं का कार्य भी बाधित हुआ। अब जैसे ही लाइन करीब 2:00 बजे के आसपास सुचारू हुई साथ ही नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला का मुख्य ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते जल गया।ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण 3:00 दोपहर से शाम 4:00 से अधिक समय तक शहर के आधे क्षेत्र की बिजली भी बाधित रही।ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण एमसी कॉम्प्लेक्स, दिल्ली गेट, बाजार का आधा हिस्सा तथा गुरुद्वारा से ऊपरी क्षेत्र पूरी तरह से बगैर बिजली के प्रभावित रहा।हालांकि ट्रांसफार्मर के जलते ही बिजली विभाग की मेंटेनेंस टीम ट्रांसफार्मर के साथ मौके पर पहुंच चुकी थी बावजूद इसके दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने में काफी वक्त भी लग गया। उधर, अधिशासी अभियंता राहुल राणा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कोलर के पास 33 केवी की मुख्य लाइन के टूट जाने तथा मोहल्ला गोबिंदगढ़ का मुख्य ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित रही।
Breakng
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
Tuesday, July 1