नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के तहत गांव अंधेरी के समीप हुए सड़क हादसे में सड़क दुर्घटना में एक पूर्व सैनिक की मौत का दुखद समाचार मिला है। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत अंधेरी प्रधान विक्रम ठाकुर ने बताया कि अंधेरी के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें पूर्व सैनिक की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मौके का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक बलदेव सिंह अपने मामा के घर से तड़के सुबह नाहन में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों से मिलने आ रहा था। इसी दौरान जबडोग से कुछ ही किलोमीटर आगे अंधेरी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पूर्व सैनिक बलदेव सिंह की मौत हो गई।
Breakng
- आम जनमानस और श्रमिकों के हितों पर पांवटा में मंथन
- नाहन में धूमधाम से मनाया भगवान वामन द्वादशी मेला
- नाहन के गांव मंडेरवा में जान जोखिम में डाल स्कूली बच्चों को नदी पार कराते अभिभावक
- प्रदेश सरकार शिक्षा पर पूरे बजट का 17 प्रतिशत बजट कर रही व्यय– रोहित ठाकुर
- सड़क बंद होने से लोग परेशान, बिना चैकअप लौटी मेडिकल जांच टीम
- सिरमौर की 259 पंचायतों में 15 सितंबर को होगी विशेष ग्राम सभा- सुमित खिम्टा
Monday, September 16