शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)कुमारसैन अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा। यहां 20 फरवरी तक अन्य स्टाफ के अतिरिक्त छह विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। यह आश्वासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ धनी राम शांडिल ने दिया। शांडिल यहां सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस आदर्श स्वास्थ्य संस्थान से कुमारसैन की 28 पंचायतें लाभान्वित होंगी। उन्होंने माना कि ठियोग को सिविल अस्पताल बनाने की मांग जायज है और इसे मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। शांडिल ने सिविल अस्पताल ठियोग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को वहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर सिविल अस्पताल ठियोग में फरवरी माह तक नर्सिंग अधिकारी तैनात करने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त मेडिसिन डॉक्टर भी अस्पताल में जल्दी नियुक्त किया जाएगा।उन्होंने कहा कि अस्पताल को जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीन भी उपलब्ध करवा दी जायेगी और सीटी स्कैन मशीन पीपीपी मोड के तहत जल्द उपलब्ध होगी। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनी और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर उनसे चर्चा की। कार्यक्रम में 20 से अधिक समस्याओं और मांगों पर चर्चा की गई और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। विधायक कुलदीप सिंह राठोर ने कहा कि ठियोग में बेहतर स्वास्थ्य सेवा महत्वपूर्ण है क्योंकि दूरदराज से लोग यहाँ स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैं। उन्होंने सिविल अस्पताल ठियोग को जिला अस्पताल का दर्जा देने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि जि़ला अस्पताल बनने से इस क्षेत्र के लोगों के साथ.साथ करसोग और बाहरी सेराज क्षेत्र के लोगों को भी लाभ होगा। इस अवसर पर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा. गोपाल बेरी, अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, उपमंडल दंडाधिकारी ठियोग मुकेश शर्मा, अध्यक्ष एमसी ठियोग विवेक थापर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेखा चोपड़ा सहित अधिकारी व स्टाफ भी उपस्थित रहे।
Breakng
- पच्छाद में बलदेव भंडारी के घर पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष ने व्यक्त की अपनी संवेदना
- उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय सतर्कता समिति तथा जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक
- 24 जून को पालियों में ’’धरती आबा जनभागीदारी अभियान‘‘ शिविर होगा आयोजित-उपायुक्त
- जाली नम्बर प्लेट लगाकर चला रहां था ट्रक आरटीओ ने पकड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
- संगड़ाह के घराटी का बेटा शुबू बनेगा डाक्टर
- बांस के डंडों पर सुक्खू सरकार, बिना सड़क के चारपाई पर अस्पताल पहुंचा रहे मरीज
Wednesday, June 25