शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)राज्य सरकार ने 42 एचएएस अधिकारियों की बजट सत्र के शुरू होने से पूर्व ये तबदीली की गई है। इसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा तीन वर्ष से पूर्व एक स्थान पर डटे अधिकारियों को बदलने के आदेशों से पूर्व ये बडा तबादले का आदेश जारी किया है। राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने लोकसभा चुनाव से पूर्व बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सुक्खू सरकार ने 42 एचएएस अधिकारियों को तबदील कर दिया है। बजट सत्र के शुरू होने से पूर्व ये तबदीली की गई है।चुनाव आयोग द्वारा तीन वर्ष से पूर्व एक स्थान पर डटे अधिकारियों को बदलने के आदेशों से पूर्व ये बडॉ तबादला आदेश जारी किया है। इसके तहत 14 एसडीएम को तबदील किया गया हैअधिसूचना के अनुसार एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर को एडीसी कम परियोजना निदेशक डीआरडीए मंडी 2017 बैच की आईएएस अधिकारी निवेदिता नेगी के मातृत्व अवकाश पर जाने के कारण उनके स्थान पर लगाया है।एसडीएम सुजानपुर राकेश कुमार शर्मा को तबदील कर एसडीएम धाीरा कांगड़ा, एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन को एसडीएम शिमलाई सिरमौर, एसडीएम डोडराक्वार विजय कुमार को परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, किन्नौर व एसी टू डीसी किन्नौर का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।मंडलायुक्त मंडी के सहायक आयुक्त पंकज शर्मा को एसडीएम बंजार कुल्लू, एसडीएम हरोली ऊना विशाल शर्मा को एसडीएम बल्ह, एसडीएम बल्ह स्मृतिका मातृत्व अवकाश पर हैं। एसडीएम नाहन रजनीश कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन लगाया है और सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की सोलन का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। एसी टू डीसी शिमला डॉ. पूनम को एसडीएम सोलन, एसडीएम बंजार हेम चंद वर्मा को एसडीएम चौपाल, एसडीएम कसौली गौरव महाजन को मंडलायुक्त मंडी के सहायक आयुक्त लगाया है।एसडीएम सोलन कविता ठाकुर को एसी टू डीसी शिमला, एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार को कार्यकारी निदेशक, हिमुडॉ, शिमला नियुक्त किया है, वह जगन ठाकुर को इस अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। एसडीएम जोगिंदरनगर कृष्ण कुमार शर्मा को एसडीएम कुमारसैन, एसडीएम धीरा सलीम आजम को एसडीएम नाहन, एसडीएम शिमला ग्रामीण निशांत कुमार को संयुक्त आयुक्त, राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क (मुख्यालय) शिमला सुनील शर्मा के स्थान पर नियुक्त किया गया है।सुनील कुमार के पदभार के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। एसी टू डीसी बिलासपुर राजीव ठाकुर को एसडीएम हरोली ऊना, एसी टू डीसी चंबा मनीष चौधरी को एसडीएम जोगिंद्रनगर, एसडीएम चौपाल नारायण सिंह चौहान को एसडीएम कसौली, एसी टू डीसी किन्नौर संजीव कुमार को एसडीएम डोडरा क्वार, परियोजना अधिकारी आईटीडीपी किन्नौर राज कुमार को एसडीएम सुजानपुर लगाया है। अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क (साउथ जोन) शिमला पंकज शर्मा को एडीएम यानी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (विकास) कम परियोजना निदेशक डीआरडीए, सोलन लगाया है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14