नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– सीमावर्ती जिला सिरमौर में नशे की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोका जा सके वहीं इस बाबत DC सिरमौर सुमित खिमटा ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है।डीसी सिरमौर सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि युवा पीढ़ी में बढ़ता नशे का प्रचलन बेहद चिंतनीय विषय है वहीं सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और खुद मुख्यमंत्री की तरफ से इस बाबत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा की सिरमौर जिला में भांग एवं अफीम की खेती का अन्य फसलों के साथ उत्पादन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है ऐसे में इन पर निगरानी रखने के विशेष रूप से निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी।डीसी सिरमौर ने कहा कि युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जारूगता कैंप आयोजित कर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया जाएगा। विद्यार्थी वर्ग को जागरूक करने से समाज में बढ़ रहे नशे के प्रचलन को दूर करने में मदद मिलेगी। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित एनकॉर्ड की बैठक में इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।
Breakng
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
Tuesday, July 1