पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निदेशक राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम एवं सदस्य हिमाचल प्रदेश महिला बोर्ड कल्याण नसीमा बेगम ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहीराम चौहान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।स्कूल में आयोजित बच्चों ने देशभक्ति वो देश मेरे तु शान है मेरी प्रस्तुत की। छात्राओं ने गचका घुंघट घुंघट में तो नचक नचक, तेरी पतली कमर पर मटका फुट जावेगा, राधा कृष्णा पर प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चों ने लगू नाटिका के माध्यम पॉलिथीन मुक्त बनाने पर अपनी प्रस्तुति दी। स्कूली छात्राओं ने गिद्दा पेश कर खूब वाहवाही लुटी। रघुपति की जय बोले सियापति राम पर बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लुटी। बच्चों ने शामा गवालटी, राती लागो सुपना, गानों पर नाटी पेश कर खूब तालियां बटोरी। हे बतन मेरे बतन, देश मेरा रंगीला पर कार्यक्रम पेश किया। मुख्य अतिथि नसीमा बेगम ने शिक्षा व खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंचायत नरेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान सुनील चौधरी, उपप्रधान जोगेन्दर चरणदास, सिंह, सुरेश तोमर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरवंश लाल, नरेंद्र सिंह ठूंडू, शालिनी, गुलजार सिंह, जगजीत सिंह, जैसी राम, ओमप्रकाश, गोपाल सिंह, कमल कुमार, जोगेंद्र सिंह, कृष्णा देवी, संतोष देवी, ममता देवी, श्यामा, कमल चौधरी, गुलशेर, सादिक, अबुल सतार, लता, संदीप कौर, शाहिद, यादविन्द्र सिंह अरोड़ा, अशरफ अली, संजय गुप्ता,मंजित कौर,भगत सिंह तोमर, संतराम शर्मा, अनिता तोमर, श्यामा तोमर, अल्का रानी,मनीषा नेगी,विरेन्द्र कुमार,राकेश शर्मा,दीपचंद ठाकुर,दीप बिरसांटा,गीताशं रमोलगंभीर चौहान, विजय चौधरी,संजय शास्त्री, प्रीत आदि मौजूद थे।
Breakng
- पच्छाद में बलदेव भंडारी के घर पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष ने व्यक्त की अपनी संवेदना
- उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय सतर्कता समिति तथा जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक
- 24 जून को पालियों में ’’धरती आबा जनभागीदारी अभियान‘‘ शिविर होगा आयोजित-उपायुक्त
- जाली नम्बर प्लेट लगाकर चला रहां था ट्रक आरटीओ ने पकड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
- संगड़ाह के घराटी का बेटा शुबू बनेगा डाक्टर
- बांस के डंडों पर सुक्खू सरकार, बिना सड़क के चारपाई पर अस्पताल पहुंचा रहे मरीज
Wednesday, June 25