नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- माजरा पुलिस थाना की टीम ने मिली गुप्त सुचना के आधार पर धौंलाकुआं से हरीपुर खोल जा रही एक कार की कोलर चौक में तालाशी के दौरान 20 ग्राम अफीम बरामद की है। जिले के एसपी रमन मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि कार को मेहरबान पुत्र इरफान निवासी यमुनानगर चला रहा था। परिचालक सीट पर शाहरुख खान पुत्र गुलशेर निवासी पुरुवाला कांशीपुर बैठा था पुलिस को मिली सुचना के अनुसार दोनो आरोपी कार में अफीम लेकर धौलाकुआं से हरिपुरखोल की ओर जा रहे थे। एसपी ने बताया कि तालाशी के दौरान कार में डैशबोर्ड के अन्दर से एक पारदर्शी पौलिथीन पैकट खुला जिसके अन्दर काले रंग का तरल नूमा पदार्थ बरामद हुआ। बरामदा पौलिथीन पैकट को गाडी के डैश बोर्ड से निकालकर चैक किया गया। चैक करने पर छोटा पारदर्शी पौलिथीन के अन्दर एक एक पारदर्शी लिफाफा जिसके अन्दर 20 ग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत माजरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर किया गया है।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Sunday, July 6