नाहन, ( हिमाचल वार्ता न्यूज) जिला सिरमौर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम द्वारा वार्षिक फैमिलिराईजेशन कार्यक्रम के आज तीसरे दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, माजरा में स्कूल सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीम के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि विद्यालय में स्कूली बच्चों एवं शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को आपदाओं के प्रकार एवं उनके प्रभाव, एनडीआरएफ के कार्य एवं जिम्मेदारियां, भूकंप से पूर्व दौरान एवं बाद में किए जाने वाला रुको झुको एवं ढको, प्राथमिक बचाव एवं उपचार का क्षमता निर्माण, तीव्र रक्त को नियंत्रित करने वाली तकनीको तथा सीपीआर एवं अग्नि सुरक्षा एवं आधुनिक स्ट्रेचर बनाने की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के 45 शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ, 300 के लगभग स्कूली विद्यार्थी तथा अन्य स्टाफ ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर एनडीआरएफ टीम, विद्यालय स्टाफ तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी व आमजन भी उपस्थित रहे।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4