नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– रंग बिरंगे परिधानों में आए अरिहंत के प्रतिभावान छात्रों का ग्यारहवीं के छात्रों ने किया भव्य स्वागत । अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को बारहवीं कक्षा के छात्रों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ । आयोजन के दौरान छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था । कक्षा बारहवीं और ग्यारहवीं के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और सबके साथ खट्टी मीठी यादों को सांझा किया। मुख्यतिथि के रूप में प्रबंधक समीति के अध्यक्ष अनिल जैन व अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की निर्देशिका एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी उपस्थित रही। कार्यक्रम का आगाज दीप ज्योति प्रज्वलन द्वारा हुआ ।आयोजन के दौरान छात्रों ने रैम्प पर कैट वाक, डांस, स्पीच के जादू से सबका मन मोह लिया। मंच पर छात्रो ने रोमांचक खेलों का आनंद लिया। बारहवीं कक्षा के छात्रो को यादगार Titals से नवाजा गया। Solo साग व skit ने खूब वाहवाही बटोरी। छात्रों को संबोधित करते हुए निर्देशिका एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी ने बताया कि विद्यालय के शैक्षणिक वर्ष छात्रों को भावी जीवन के लिए तैयार करते है ।उन्होंने छात्रों को विद्यालय की प्रथम सी बी एस ई वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभ कामनाएं दी।
Breakng
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
Wednesday, July 9