नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर की औद्योगिक नगरी काला अंब में ईडी ने दस्तक दी है। मौके से प्राप्त पुख्ता जानकारी के अनुसार, परिवर्तन निदेशालय की पांच सदस्यों की टीम ने सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास एथेंस लाइफ साइंस दवा फैक्ट्री में डेरा जमा लिया था। मामला करोड़ों रुपए के लेनदेन का बताया जा रहा है। पता चला है कि जिस समय ईडी की टीम फैक्ट्री में पहुंची उस समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी नहीं था।फैक्ट्री में उस समय गार्ड ड्यूटी चेंज हो रही थी। कुछ देर के बाद फैक्ट्री के मालिक तथा जनरल मैनेजर को भी बुला लिया गया था। सूत्रों की माने तो टीम ने सभी के मोबाइल अपने पास जप्त कर लिए थे। यही नहीं वॉचमैन को भी यह हिदायत दी गई थी की फैक्ट्री परिसर में कोई भी एंट्री ना कर पाए। वहीं स्थानीय पुलिस थाना को भी इस छापेमारी की कार्यवाही की जानकारी नहीं थी। ईडी पंजाब नंबर की इनोवा (पीबी-01डी- 9024) गाड़ी में पहुंची थी।मामला पुख्ता तौर पर क्या है इस बारे फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं है। मगर बताया जाता है कि परिवर्तन निदेशालय की टीम की किसी मामले की जांच में इस कंपनी का नाम भी शामिल है। बता दें कि संबंधी मामलों में ” हवाला” लेनदेन और फॉरेन एक्सचेंज रैकेटियरिंग के मामलों की जांच शामिल रहती है।जानकारी यह भी मिल रही है कि फैक्ट्री के मालिक के तार गोल्डन लैंड डेवलपर्स लिमिटेड से भी जुड़े होने का अंदेशा है। इस सारे प्रकरण की मामले को लेकर उड़ीसा, पंजाब, चंडीगढ़ तथा दिल्ली आदि जगहों पर करीब 19 जगह पर तलाशी अभियान भी चल रहा है।
Breakng
- राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र करे निपटारा-सुमित खिमटा
- नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन ने अपने डिजाइन उर्जा उत्पादन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
- चूड़धार यात्रा पर लगा प्रतिबंध मन्दिर के कपाट भी हुए बन्द
- दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा तीन लोग घायल
- ढली नए बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद अब ढली में एचआरटीसी की बसों की मुरम्मत को लेकर हाईटैक वर्कशॉप बनेगी: अग्निहोत्री
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तकलेच में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
Tuesday, December 3