श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज)प्रदेश में सड़क हादसों से लगातार सड़कें हो रही लाल वहीं सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले कालथ मंदिर के पास कार हादसे में जहां 1 युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगड़ाह कॉलेज में पढ़ रही रजाणा गांव की घायल युवती को नाहन रेफर किया गया गया था मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।मंडोली गांव के मृतक 29 वर्षीय मुकेश कुमार अपनी कार HP-79-2309 से संगड़ाह से रजाणा जा रहे थे और मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि युवती ने अस्पताल ले जाते वक्त रस्ते में ही दम तोड़ दिया।
Breakng
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
- प्रदेश सरकार किसानों तथा पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रयासरत-प्रो. चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने की राजगढ़ में आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता
Thursday, May 8