श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज)प्रदेश में सड़क हादसों से लगातार सड़कें हो रही लाल वहीं सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले कालथ मंदिर के पास कार हादसे में जहां 1 युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगड़ाह कॉलेज में पढ़ रही रजाणा गांव की घायल युवती को नाहन रेफर किया गया गया था मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।मंडोली गांव के मृतक 29 वर्षीय मुकेश कुमार अपनी कार HP-79-2309 से संगड़ाह से रजाणा जा रहे थे और मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि युवती ने अस्पताल ले जाते वक्त रस्ते में ही दम तोड़ दिया।
Breakng
- डिजिटल पेमेंट के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक – एल.आर.वर्मा
- हिमाचल में आपदाओं की संवेदनशीलता के दृष्टिगत स्कूलों की सुरक्षा हो सुनिश्चित
- पांवटा साहिब के माजरा में नशे के ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत
- एक दिवसीय टैलेंट फिएस्टा 2025 में 09 कॉलेजों के 250 बच्चों ने लिया भाग
- हिमाचल में अफसरशाही पूरी तरह से बेलगाम – मेलाराम शर्मा।
- रानीताल, सुंदर बाग व ढाबों में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Sunday, March 23