नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) ( रंजना शर्मा):- माम राज शर्मा, सहायक निदेशक, फोरैंसिक विभाग हिमाचल प्रदेश में कार्यरत हैं। वह इस बार लगातार हिमाचल फोरैंसिक आफिसर एसोसिएशन के तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए हैं। शर्मा जिला सिरमौर के संगडाह उपमंडल के गांव क्यारटू के निवासी हैं जिन्होंने प्राथमिक शिक्षा राजकीय मिडल स्कूल स्ताऐर भादों से की, हाई स्कूल ददाहू से और स्नातक शिक्षा नाहन से जबकि मास्टर डिग्री हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला से की। शर्मा किसान परिवार से संबंध रखते हैं। वह अपनी उन्नति का श्रय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं।
Breakng
- संभागीय प्रतियोगिता में जेएनवी नाहन बना सिरमौर युवा वृंदगान का लहराया परचम
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई लम्बित वन संरक्षण अधिनियम प्रकरणों की बैठक
- उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
- उपायुक्त ने सर्दी के मौसम से संबंधित तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के प्रमुखों और सभी उपमंडल अधिकारियों के साथ बैठक की।
- उपायुक्त सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आयुष रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
- आशुतोष गुप्ता बने अध्यक्ष और सुनीलगौड़ महासचिव
Monday, December 2