नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- राजकीय उच्च विद्याालय कैंट नाहन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें हिमालयन संस्थान कालाअंब की प्रधानाचार्या सुमन बाला ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूवात की।मंच का संचालन शिक्षिका प्रीति गुप्ता और पारूल पुंडीर ने बेहद प्रभावी ढंग से करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। स्कूल की मुख्य अध्यापिका सीमा वर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश करके स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसके बाद श्वेता व वंदना ने मैशअप नृत्य, सिराज, तरूण, नैनिक, उमेर ने लेजी नृत्य पेश कर तालियां बटोरीं।स्वपनदीप, आयुष, सचिन ने ढोल जगीरों दा.., गीत पर भांगड़ा डाला। इस दौरान शिक्षिका प्रीति गुप्ता द्वारा तैयार करवाई गई मौन नाटिका विविधता में एकता.., के माध्यम से हम सब एक हैं का संदेश दिया। अंत में मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथियों और स्कूल स्टॉफ ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। इसमें सचिन व जैनब को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के खिताब से नवाजा गया।इसके अलावा कार्तिक, सिद्धि, युवराज, आरूषी, हिमांशु, वैशाली, कंचन, कृष्णा, संचित, सचिन, स्वपनदीप, योगेश्वर, नितिन, अनुराग, इशू चौहान, मीनाक्षी, राहिला, लवनीत आदि शामिल रहे। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवचरण शर्मा, संजीव सैनी, सुमन गुप्ता, संतोष कुमारी, अंजना, जगदीश चंद समेत समस्त स्टॉफ, बच्चे, अभिभावक मौजूद रहे।
Breakng
- सत्ता में आते ही कांग्रेस ने डीजल पर 7.50 रूपये लीटर टैक्स लगाया : बिंदल
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
Monday, May 12